अहमदाबाद। भाजपा ने प्रदेश संसदीय बोर्ड की बैठक में गुजरात के सभी 182 निर्वाचन क्षेत्रों में प्रत्येक के लिए तीन संभावित उम्मीदवारों के पैनल का गठन किया है। बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी शरीक हुए। सूत्रों ने आज बताया कि पिछले छह दिनों के दौरान संभावित नामों को शार्टलिस्ट किया गया। वहीं, गत 21 अक्तूबर से ही शाह बैठक की कार्यवाहियों में रोजाना शामिल हो रहे हैं।
प्रत्येक सीट के लिए संभावित उम्मीदवारों के पैनल के गठन में शाह का शामिल होना यह बताता है कि गुजरात चुनाव भाजपा के लिए कितना मायने रखने वाली है। राज्य में दिसंबर माह में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। सूत्रों ने बताया कि राज्य (भाजपा) संसदीय बोर्ड की छह दिनों की बैठक के दौरान हर सीट पर चर्चा की गई।