Tamil Nadu Government Approved Rs. 10 Crore for Chair at Harvard University

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने आज कहा कि राज्य सरकार ने अमेरिका के हार्वर्ड यूनीवर्सिटी में तमिलनाडु चेयर की स्थापना के लिये 10 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि यूनीवर्सिटी में तमिल चेयर की स्थापना के लिये वी जानकीरमन और तिरुगणासंबंदम ने तब यह मामला दिवंगम जयललिता के समक्ष उठाया था और सरकार से मदद मांगी थी। इसके बाद जयललिता ने इसे (इस तरह के पहल में सहायता प्रदान करने के लिये) पिछले साल के अन्नाद्रमुक के चुनावी घोषणापत्र में वादों की सूची में शामिल किया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कदम से दुनिया को तमिल भाषा की सम्पन्नता के बारे में जानने में मदद मिलेगी और अधिक से अधिक छात्र तमिल भाषा में भारत पर अनुसंधान करने को प्रेरित होंगे ।

LEAVE A REPLY