नयी दिल्ली। कांग्रेस पर निशाना साधते हुये भाजपा ने आज कहा कि यह शर्मनाक है कि विपक्षी दल आपराधिक गतिविधि को मीडिया की स्वतंत्रता से भ्रमित कर रही है। भाजपा की तरह से यह टिप्पणी तब आई जब जबरन वसूली के आरोप में पुलिस द्वारा एक पत्रकार को हिरासत में लिये जाने के बाद सत्ताधारी दल पर प्रेस की स्वतंत्रता को दबाने का आरोप लगा। छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा आज तड़के वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने उनकी तत्काल रिहाई की मांग की और प्रदेश में सत्ताधारी भाजपा पर मीडिया की स्वतंत्रता को दबाने का आरोप लगाया।
भाजपा प्रवक्ता जी वी एल नरसिम्हा राव ने कहा, ‘‘यह बेहद शर्मनाक है कि कांग्रेस मीडिया की स्वतंत्रता और मीडिया के दायरे से परे आपराधिक गतिविधियों को लेकर भ्रमित है। भयादोहन का प्रयास एक गंभीर आपराधिक दोष है और इसका बचाव करके कांग्रेस अपना राजनीतिक दिवालियापन दिखा रही है।’’ वर्मा को उनके गाजियाबाद स्थित घर से गिरफ्तार किया गया । उनके घर से पोर्नोग्राफिक सामग्री युक्त करीब 500 सीडी, दो लाख रूपये नकद, एक पेन ड्राइव, एक लैपटॉप और एक डायरी जब्त की गयी है। पत्रकार की रिहाई की मांग करते हुये कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने वर्मा द्वारा छत्तीसगढ़ के एक मंत्री के खिलाफ ‘‘सेक्स से जुड़े गंभीर आरोप’’ लगाये जाने के मामले में न्यायिक जांच की भी मांग की है।