जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने श्रीगंगानगर जिले में कर्ज में डूबे होने के कारण एक किसान के आत्महत्या करने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। पायलट ने जिले के रावलमण्डी के खानूवाली की रोही में किसान विष्णुदत्त विश्रोई द्वारा कर्जे में डूबे होने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या करने पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने आज जारी बयान में कहा कि कांग्रेस और विभिन्न किसान संगठनों ने समय-समय पर आन्दोलन कर किसानों की दुर्दशा को उजागर किया था। कर्ज माफ करने के लिए दबाव बनाने पर सरकार ने किसानों से समझौता कर एक कमेटी का गठन कर दिया लेकिन दुर्भाग्य है कि न तो कमेटी ने रिपोर्ट दी और न ही सरकार ने किसानों के सम्पूर्ण कर्ज माफी की घोषणा की है।उन्होंने आरोप लगाया कि गत चार वर्षों में राजस्थान में 80 से ज्यादा किसानों ने सरकारी वादाखिलाफी के चलते आत्महत्या कर ली है और अब एक ओर किसान ने खुदकुशी कर ली है।

LEAVE A REPLY