जयपुर। पोस्टमार्टम रिपोर्ट बनाने की एवज में 1० हजार रुपए की रिश्वत लेते 27 अक्टूबर को रंगे हाथ गिरफ्तार हुए मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. बाबूलाल मीणा उम्र 61 वर्ष 6 माह निवासी भुसावर-भरतपुर हाल प्रताप नगर जयपुर को एसीबी मामलों की विश्ोष अदालत क्रम-1 में जज बलजीत सिंह ने शनिवार को 1० नवम्बर तक न्यायिक हिरासत में जेल भ्ोज दिया। डॉक्टर के खिलाफ भ्ौंसलाना-प्रागपुरा निवासी बृज कुमार शुक्ल ने 25 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी। सीकर के थोई थाने में दिए गए परिवाद में कार्यवाही करने की एवज में 2० हजार रुपए की रिश्वत मांगने तथा 27 अक्टूबर को 1० हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए हैड कांस्टेबल महेश कुमार यादव तथा दलाल पवन कुमार यादव को शनिवार को एसीबी मामलों की विश्ोष कोर्ट-दो ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भ्ोज दिया। हैड सिपाही के खिलाफ पीड़िता पुष्पा देवी कुमावत ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी।