Gujarat model

नई दिल्ली। नोटबंदी पर शुक्रवार को भी संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ है। इस मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं हो पाई है। सरकार ने इसके लिए विपक्ष से माफ की मांग की है तो वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के इस फैसले को लेकर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, कि नोटबंदी हिंदुस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है। राहुल ने कहा, कि हिन्दुस्तान के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला है। ये सारी की सारी बातें मैं संसद में बोलूंगा तो पीएम मोदी बैठ नहीं पाएंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनको बोलने से रोका जा रहा है, तो राहुल ने कहा कि हां मुझे बोलने से रोका जा रहा है। मैं पिछले एक महीने से बोलना चाहता हूं, सरकार ने चर्चा कराने के लिए कहा था लेकिन अब सरकार अपने वादे से पीछे हट गई। इसके साथ ही पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने पूछा, प्रधानमंत्री पूरे देश में भाषण दे रहे हैं मगर लोकसभा में आने से डरते हैं। इतनी घबराहट क्यों? उन्होंने कहा, मैं सदन में चर्चा करना चाहता हूं, जो गरीब लोगों के दिल में है वो बात कहना चाहता हूं और ये जो पीएम नरेंद्र मोदी जी ने अकेले हिन्दुस्तान का सबसे बड़ा घोटाला किया है। उसके बारे में सबको बताना चाहता हूं और मुझे ऐसा करने से रोका जा है। राहुल ने यह भी कहा कि अगर उन्हें संसद में बोलने दिया जाता है तो सब देखेंगे कैसा भूकंप आता है। कल ही वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कैशलेस ट्रांजेक्शन पर बड़ी छूट देने का ऐलान किया है। इस पर राहुल गांधी ने कहा, पहले ये लोग काउंटर फ ीट की ओर दौड़े। इसके बाद कैशलेस की तरफ गए। मैं कहता हूं, संसद के अंदर आकर हमारे साथ बात करिए देश को पूरा पता चल जाएगा नोटबंदी क्या है। इससे फ ायदा मिला, किसकी मदद हो रही है, किसका नुकसान हो रहा है और ये क्यों किया गया है।

LEAVE A REPLY