Bank Account
नयी दिल्ली। पांच हजार करोड़ रुपये के धन शोधन मामले में आज गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के कारोबारी गगन धवन को शहर की एक अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की सात दिन की हिरासत में भेज दिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय पांडेय ने गुजरात की एक फार्मा कंपनी तथा कुछ अन्य हवाला सौदों से जुड़े एक कथित बैंक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किये गये धवन की हिरासत की मांग वाली ईडी की याचिका को मंजूर कर लिया। ईडी ने कारोबारी की 14 दिन की हिरासत मांगी थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने धवन को धन शोधन रोकथाम कानून की धाराओं के तहत राष्ट्रीय राजधानी से गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया कि वड़ोदरा की कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक से जुड़े बैंक लोन धोखाधड़ी के मामले में धवन पर एजेंसी की नजर थी। धवन और इस कंपनी के खिलाफ एक पहले की आपराधिक शिकायत के तहत कथित तौर पर आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को रिश्वत देने के मामले में भी प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है। एजेंसी ने अगस्त महीने में धवन और दिल्ली के एक पूर्व कांग्रेसी विधायक के खिलाफ तलाशी की थीं।

LEAVE A REPLY