नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके उस बयान के लिए आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि जनता उनकी एकतरफ ा बातों से थक गई है और अब उन्हें संसद में आकर सांसदों के सवालों का सामना करना चाहिए। मोदी को अब एकतरफ ा संवाद करते रहने की जगह जनता के प्रतिनिधियों के सवालों का जवाब देना चाहिए। जनता उनकी गलत बयानबाजी से ऊब चुकी है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही एक रैली में कहा था कि विपक्ष मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दे रहा। इसलिए मैंने जनसभा में बोलने का फैसला किया है। लेकिन जब भी मुझे मौका मिलेगा। मैं लोकसभा में 125 करोड़ देशवासियों की आवाज रखने की कोशिश करंगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी आलोचना करने वालों और जनता की समस्याओं को उठाने वालों को जनता को यह भी बताना चाहिए कि लोगों को कतारों में खड़े रहने की जरूरत नहीं है और वे मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। मोदी ने कहा कि विपक्ष चर्चा से इसलिए भाग रहा है क्योंकि उसका झूठ पकड़ा जाएगा। उनमें यह साहस नहीं है कि वे इस निर्णय को वापस लेने के लिए कह सकें क्योंकि उन्हें समझ में आ गया है कि लोग नोटबंदी के पक्ष में हैं। इसलिए वे कह रहे हैं कि इसे सही तरीके से लागू किया जाना चाहिए। मोदी ने कहा कि नोटबंदी कालाधन, भ्रष्टाचार और जाली नोटों को उखाड़ फेंकेगा। यह आतंकवाद और नक्सलवाद की रीढ़ को तोड़ देगा। मोदी ने बैंकों में हो रही गड़बड़ी पर कहा कि बैंक वाले जेल जा रहे हैं। उन्हें लगा था कि पिछले दरवाजे से अपना काम कर लेंगे लेकिन उन्हें पता नहीं था कि हमने पिछले दरवाजे पर भी कैमरे लगा रखे हैं। जिसने भी 8 नवंबर के बाद नए पाप किए हैं, वे किसी कीमत पर बचेंगे नहीं।