नई दिल्ली। पूरी दुनियां में अभी हाल में व्हाट्सअप क्रैश हो गया है और लोगों को व्हाट्सअप चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि क्रेश होने का कोई कारण अभी पता नहीं चला। लोग एक दूसरे को फोन करके पूछ रहे हैं कि क्या उनका व्हाट्सअप चल रहा है।
मगर कोई इसका कोई उत्तर नहीं दे पा रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। हालांकि व्हाट्सअप औथोरिटी ने कोई बयान जारी नहीं किया है कि ऐसा क्यों हो रहा है। लेकिन लोग कयास लगा रहे हैं कि कहीं यह किसी हैकर की कारस्तानी तो नहीं है। लोगों को मैसेज भेजने और उसे रिसिव करने में काफी असुविधा हो रही है। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।