मुम्बई। मुंबई टेस्ट मैच भारत जीत गया है। भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 36 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। भारत ने सीरीज में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है। खेल के पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 195 रन पर ही सिमट गई। टीम इंडिया को पहली पारी में 231 रनों की बढ़त हासिल थी। भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज आर.अश्विन रहे। अश्विन ने 6 विकेट झटके, वहीं रवींद्र जडेजा ने दो विकेट, जयंत यादव और भुवनेश्वर कुमार ने एक-एक विकेट हासिल किया। 2008 के बाद पहली बार भारत ने इंग्लैंड से कोई टेस्ट सीरीज जीती है। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार पांचवीं सीरीज जीती है। खेल के पांचवें दिन इंग्लैंड ने छह विकेट पर 182 रनों से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन उसके बल्लेबाज सिर्फ 13 रन ही जोड़ सके और पूरी टीम पेवेलियन लौट गई। पांचवें दिन भारतीय टीम को पहली सफ लता आर. अश्विन ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर दिलाई, जब उन्होंने हाफ सेंचुरी बनाकर खेल रहे जॉनी बेयरस्टॉ को 51 रन पर आउट कर दिया। बेयरस्टॉ ने रीव्यू लिया लेकिन रीप्ले में ऑफ स्टंप को हिट करती हुई दिखी और थर्ड अंपायर ने फ ील्ड अंपायर के फैसले को बरकरार रखा। इसके बाद इंग्लैंड को आठवां झटका भी लग गया, जब अश्विन ने क्रिकेस वॉक्स को जीरो पर आउट करकेचौथा शिकार बनाया। इस टेस्ट मैच की दो पारियों में अश्विन ने कुल 12 विकेट झटके। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया की पहली 631 रनों पर सिमट गई थी। जिसके बाद भारत को 231 रनों की अहम बढ़त हासिल हुई थी। दूसरी पारी में इंग्लैंड 195 रन ही बना सकी। मुंबई टेस्ट मैच के चौथे दिन कप्तान विराट कोहली और जयंत यादव ने इतिहास रचा। कोहली ने शानदार 235 रनों की पारी खेली। अपने टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया। इसके अलावा युवा खिलाड़ी जयंत यादव ने बेहतरीन 104 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपने करियर का पहला शतक लगाया।