जयपुर। जयपुर के कंचन केसरी रिसोर्ट में स्कूली बच्चों के साथ घूमने आई एक आठ साल की मासूम बच्ची प्रियंका की संदिग्ध मौत हो गई। बच्ची के रिसोर्ट में बने एक गड्डे में गिरने से मौत होना बताया जा रहा है, जबकि बच्ची के पिता ने बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या करने के आरोप लगाया है। शुक्रवार को एक बार तो पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया था, लेकिन आज शनिवार को फिर मामला ने तूल पकड़ा। सेना के अफसरों के दखल के बाद दुबारा पोस्टमार्टम हुआ है।
बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या के अंदेशे को देखते हुए दुबारा पोस्टमार्टम करवाया गया है। हालांकि वैशाली नगर थाना पुलिस का कहना है कि पिता के कहने पर दुबारा पोस्टमार्टम हुआ है। बच्ची के गड्डे में गिरने से मौत हुई। परिजनों के आरोपों की जांच करवा रहे हैं। रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। उधर, इस घटना के बाद पुलिस ने रिसोर्ट और स्कूल प्रशासन की भी लापरवाही माना है। इस घटना के बाद से स्कूली बच्चों और परिजनों में भी रोष है कि स्कूल प्रबंधन बच्चों को ट्यूर पर ले जाती है लेकिन सुरक्षा का ध्यान नहीं रखते हैं। पहले भी ऐसे एजुकेशन टूर में जानलेवा हादसे हो चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी स्कूल और रिसोर्ट प्रबंधन सुरक्षा पर ध्यान नहीं देते। गौरतलब है कि वैशाली नगर स्थित रीबस पब्लिक स्कूल के बच्चों का टूर कंचन केसरी रिसोर्ट गया था। वहां एक पानी से भरे गड्डे में डूबने से बच्ची की मौत होना बताया जा रहा है।