Narendra Modi

नई दिल्ली: मोदी ने हिमाचल में रैली कर रहे कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने जनता का सामना करने का साहस किया और उन पर तथा प्रेम कुमार धूमल जैसे प्रदेश के नेताओं पर निशाना साधा। लेकिन उनके पास कहने को कुछ नहीं है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सब्सिडी के नाम पर बिचौलियों ने खजाना लूट लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘बिचौलियों ने सब्सिडी के 57 हजार करोड़ रुपये से अधिक लूट लिये। मोदी ने यह सब रोक दिया और अब इस पैसे को जनता के कल्याण के लिए खर्च किया जा रहा है।’’ मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी के इस बयान का जिक्र भी किया कि दिल्ली से एक रुपया जाता है तो गांवों तक केवल 15 पैसे पहुंचते हैं। मोदी ने कहा कि राजीव गांधी ऐसा कहकर महज उस तस्वीर को पेश कर रहे थे जो कांग्रेस ने देश चलाते समय किया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ऐसे डॉक्टर थे जिन्होंने भ्रष्टाचार की बीमारी का पता लगाया लेकिन इस बारे में किया कुछ नहीं।

उन्होंने कहा कि 85 पैसे कहां गये। कांग्रेस के चुनाव चिह्न की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कौन जादूगर था? या उस धन को चुराने के लिए किस पंजे का इस्तेमाल किया गया।’’ जीएसटी पर मोदी ने कहा कि किसी कारोबारी या कारोबारी संस्था ने नयी कर प्रणाली का विरोध नहीं किया और व्यापारियों एवं दुकानदारों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार सब कुछ कर रही है।

 

LEAVE A REPLY