– बुधवार को लोकसभा कार्यवाही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए।
नई दिल्ली। नोटबंदी पर बुधवार को भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा होता रहा। लोकसभा में कार्यवाही के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आए। उधर संसद परिसर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा, मैं तो बोलने के लिए आया हूं। देखते हैं कि सरकार मुझे बोलने देती है या नहीं। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही चार मिनट के अंदर हंगामे के चलते स्थगित हो गई। विपक्षी सांसदों ने नोटबंदी और केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री किरन रिजिजु मामले पर हंगामा किया। पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हुए। वहीं, कांग्रेस ने राज्यसभा में अरुणाचल हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट घोटाले पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत नोटिस दिया है। इससे पहले, केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने दावा किया था कि पीएम मोदी सेशन के आखिरी तीन दिन सदन में मौजूद रहेंगे। कांग्रेस नेता एके एंटनी ने संसद परिसर में मीडिया से कहा कि नोटबंदी से हालात बिगड़ गए हैं। लोग इससे परेशान हैं। मायावती ने मीडिया से कहा कि सब ठीक चल रहा है तो इनको गठबंधन की जरूरत क्यों पड़ रही है। कमजोर को ही सहारे की जरूरत होती है। राज्यसभा में लेफ्ट नेता डी. राजा ने कहा कि वरदा साइक्लोन के चलते तमिलनाडु में कई लोग मारे गए हैं। सरकार नेशनल डिजास्टर रिलीफ फं ड से जल्द से जल्द फंड जारी करे। उधर, पीएम मोदी ने बुधवार को पार्लियामेंट में टॉप मिनिस्टर्स के साथ मीटिंग की। इसमें अनंत कुमार, मनोहर पर्रिकर, अरुण जेटली शामिल थे। बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकबी ने कहा कि यदि विपक्ष किरन रिजिजू का मुद्दा उठाएगी तो उन्हें खुद शर्मिंदगी उठानी होगी। क्योंकि वे भी कई सच को जान पाएंगे। कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने राज्यसभा में अरुणाचल हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट घोटाले पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत नोटिस दिया। शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर को खत्म हो जाएगा। हालांकि सत्र की शुरुआत से ही नोटबंदी के मुद्दे पर संसद के दोनों में ही लगातार गतिरोध जारी है।

LEAVE A REPLY