नयी दिल्ली। धन शोधन के आरोपों में गिरफ्तार विवादास्पद मांस विक्रेता मोईन अख्तर कुरैशी ने दिल्ली की एक अदालत में आज यह दावा किया कि तिहाड जेल के भीतर कथित गैंगस्टर नीरज बवाना से उसे धमकियां मिल रही है । कुरैशी और बवाना दोनो तिहाड में बंद हैं । कुरैशी के याचिका दायर करने के बाद विशेष न्यायाधीश अरूण भारद्वाज ने इस संबंध में कारा प्राधिकारियों से दस नवंबर तक जवाब मांगा है । कुरैशी ने अदालत को बताया, ह्यह्यमुझे सामान्य वार्ड से उच्च जोखिम वाले वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां बलात्कार और आतंकवाद के आरोपियों सहित खूंखार अपराधी रखे गए हैं ।
वहां सहयोगियों के माध्यम से बवाना मुझे धमकियां दे रहा है । उसके सहयोगी भी उसी जेल में बंद हैं । धन शोधन के आरोपी ने बताया कि उसके परिजनो को भी धमकियां दी मिली हैं । प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में धन शोधन के मामले में कुरैशी के खिलाफ चार्जशीट दायर किया है । इसमें आरोप लगाया गया है कि कुरैशी ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के पूर्व निदेशकों के नाम पर प्रदीप कोनेरू एवं सतीश साना नामक दो व्यापारियों से साढे सात करोड रुपए की जबरन वसूली की थी और उनके खिलाफ ब्यूरो के केस में मदद करने का वादा किया था । निदेशालय ने अरोप लगाया था कि दिल्ली स्थित हवाला कारोबारियों के माध्यम से कुरैशी हवाला कारोबार में भी शामिल है । मांस विक्रेता के खिलाफ कथित कर वंचना के मामले में आय कर विभाग भी जांच कर रहा है। दूसरी तरफ बवाना को विभिन्न मामलों में आरोपी बनाया गया है । उसके खिलाफ मकोका भी लगाया गया है ।