I love Bollywood because of uncompromising honesty says Manav Kaul

मुंबई: नौ नवंबर (भाषा) बॉलीवुड की “काई पो चे”, “वजीर” और “जॉली एलएलबी 2’’ जैसी फिल्मों में महत्त्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आनेवाले अभिनेता मानव कौल का कहना है कि हिन्दी फिल्म उद्योग की बेझिझक, बेबाक और बेजोड़ ईमानदारी के कारण उन्हें इसका हिस्साहोना पसंद है। 40 वर्षीय अभिनेता का मानना है कि बॉलीवुड के लोगों की बेरोक-टोक, बेबाक तरीके से बात करने की प्रवृति, एक कलाकार को अपने प्रदर्शनों को सुधारने के लिए प्रोत्साहित करती है।

पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में मानव ने कहा, “मुझे यह इंडस्ट्री इसलिए पसंद है क्योंकि यहां लोग बहुत बेबाक हैं। अगर आप अच्छे हैं(अपने काम में) तो वह खुले दिल से आपका स्वागत करेंगे। अगर आप अच्छे नहीं हैं तो वह आपके मुंह पर स्पष्ट बता देंगे।’’ मानव, विद्याबालन के साथ “तुम्हारी सुलु” में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 17 नवंबर को रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY