अहमदाबाद: केंद्रीय वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी ने आज आरोप लगाया कि यद्यपि सूरत में छोटे उद्योगपति और व्यापारी जीएसटी अपनाने के लिए तैयार हैं लेकिन कांग्रेस नेता उन्हें गुजरात में भाजपा सरकार के खिलाफ ‘‘भड़का’’ रहे हैं जहां अगले महीने विधानसभा चुनाव होना है। स्मृति ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के इस आरोप का खंडन किया कि जीएसटी और नोटबंदी ने सूरत के ‘‘पैर तोड़ दिये’’ और कहा कि व्यापारी और उद्योगपति कर अनुपालन के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही नयी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था में आने में उन्हें जो समस्याओं हो रही हैं मंत्रालय उन्हें दूर करने के लिए सब कुछ कर रहा है।
उन्होंने कहा कि सूरत की उनके पूर्व के दौरे के दौरान व्यापारी, बुनकर, छोटे उद्योगपति और उद्योग में कार्यरत महिलाएं उनके समक्ष कुछ व्यवस्था संबंधी मुद्दे लेकर आयी थीं और उन्हें कर अनुपालन सक्षम बनाने के लिए सभी संभव मदद मुहैया करायी गई। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यद्यपि :विधानसभा: चुनाव नजदीक आने के साथ ही कांग्रेस नेता लोगों को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कल सूरत कपड़ा उद्योग का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली आया था और एक सार्वजनिक बयान दिया कि वे जीएसटी अपनाने के लिए तैयार हैं। वे केवल नयी व्यवस्था से उत्पन्न चुनौतियों का हल चाहते हैं।’’ सूचना एवं प्रसारण का भी प्रभार संभाल रही स्मृति ने कहा कि हल के लिए उनके द्वारा सामना किये जाने वाले मुद्दों को समाधान के लिए जीएसटी परिषद को बता दिया गया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी परिषद को उनकी चिंताओं के बारे में बता दिया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रक्रिया पिछले दो..तीन महीने से जारी है और कई मुद्दों का पहले ही समाधान किया जा सकता है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कल सूरत का दौरा किया था और कहा था कि नोटबंदी और माल एवं सेवा कर(जीएसटी) ने सूरत के ‘‘पैर तोड़ दिए।’’ उन्होंने उद्योग प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान उन्हें भरोसा दिया कि यदि कांग्रेस सत्ता में आयी तो वह जीएसटी में संरचनात्मक बदलाव करेगी।