कोलकाता। सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी लि. ने निजी क्षेत्र के कर्ज नहीं चुका पा रहे बिजली संयंत्रों को लेने की अपनी मूल योजना में बदलाव किया है और अब इनके रिणदाताओं को शुल्क आधारित प्रबंधन सेवाएं देना चाहती है। एनटीपीसी के निदेशक (वित्त) के बिस्वाल ने कहा, क्रियान्वयनधीन दबाव वाले बिजली संयंत्रों के लिये एनटीपीसी इन परियोजनाओं के निर्माण, वाणिज्यक परिचालन में लाने तथा उत्पादन को बनाये रखने के लिये बैंकों को सहायता देने का विचार कर रही है। उन्होंने कहा, हमने शुल्क आधार अपनी विशेषज्ञता उपलब्ध कराने की अपनी योजना के बारे में बैंकों को सूचित किया है लेकिन वे चाहते हैं कि हम उसका अधिग्रहण करें। जबतक सरकार इस प्रकार के अधिग्रहण को लेकर कुछ दिशानिर्देश लेकर नहीं आती, हम अधिग्रहण को तरजीह नहीं देंगे।ह्णह्ण बिस्वाल खनन पर आयोजित एक सम्मेलन में भाग लेने के लिये कल यहां आये थे। एनटीपीसी ने कुछ साल पहले दबाव वाली संपत्तिके अधिग्रहण का फैसला किया था। हालांकि इस मामले में कोई खास प्रगति नहीं हुई।