Body of Rhino found in Kaziranga National Park, horn was cut down
तेजपुर: असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में शिकारियों ने एक व्यस्क गैंडे की कथित रूप से हत्या कर उसकी सींग काट ली। पिछले एक सप्ताह के भीतर गैंडों की हत्या की यह तीसरी घटना है। उद्यान के संभागीय वन अधिकारी रोहिणी बल्लव सैकिया ने पीटीआई को बताया कि कोहोरा रेंज के बोकपारा कैंप के पास कल गैंडे का कंकाल मिला।
उन्होंने बताया कि मौके से भारी मात्रा में हथियार मिले हैं जो संभवत: शिकारियों के हैं। सींग लेकर भागे शिकारियों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।
पिछले एक सप्ताह में उद्यान के भीतर चार गैंडों की हत्या हुयी है। शनिवार को एक मादा गैंडे और उसके बच्चे की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। उसके बाद तुनेकाती इलाके में एक व्यस्क मादा गैंडे की हत्या कर दी गयी थी।

LEAVE A REPLY