जयपुर। पेट्रोल-डीजल की दरों में बढ़ोतरी के विरोध में जयपुर शहर कांग्रेस ने केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर खाचरियावास ने कहा कि अन्तराष्ट्रीय बाजार में कुरूड ऑयल मात्र 52 डॉलर प्रति बैरल का भाव है, जिसके अनुसार देश में पेट्रोल दरें 40 रुपए प्रति लीटर होनी चाहिए। लेकिन पेट्रोल पर केन्द्र सरकार लगातार एक्साईज डयूटी बढ़ाकर 14 रूपये प्रति लीटर डयूटी बढ़ा चुकी है, जो पेट्रोल 40 रूपये प्रति लीटर मिलना चाहिए वो 71 रुपए में बेचा जा रहा है। कांग्रेस शासन में 117 डालर प्रति बैरल कुरूड ऑयल था, तब भी पेट्रोल की दरें 70 रुपए से कम हुआ करती थी, जबकि कुरूड ऑयल के दाम लगातार घट रहे है। इसके बावजूद दरें 71 रुपए तक पहुंच चुकी है। हर महीने इनमें बढ़ोतरी हो रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने नारा दिया था, अब नहीं पेट्रोल-डीजल की मार, अबकी बार मोदी सरकार। मोदी सरकार आ गई लेकिन मोदी सरकार ने आते ही रिलायंस के पेट्रोल-डीजल के पम्प शुरु कर दिए। रिलायंस कंपनी को फायदा देने के लिए पेट्रो दरें बढ़ाई जा रही है। यदि अन्तराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से जनता को पेट्रोल-डीजल उपलब्ध कराया जाये तो रिलायंस के पेट्रोल-डीजल पम्प बंद हो जाए। कांग्रेस सरकार के समय पेट्रोल-डीजल में सब्सिडी दी जाती थी। उसे मोदी सरकार ने खत्म करके एक्साईज डयूटी बढ़ा दी है। इससे पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। मोदी सरकार ने दरें बढ़ाकर जनता की पीठ में खंजर घोपा है। पुतला दहन से पहले सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की 29 दिसम्बर को होने वाले पैदल मार्च को लेकर कांग्रेस मुख्यालय में बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि भाजपा सरकार के तीन साल के कुशासन के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता पीसीसी से मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च निकालेंगे और वहां सभा व प्रदर्शन करेंगे। इसमें पीसीसी चीफ सचिन पायलट सहित सभी कांग्रेस नेता राज्य सरकार के तीन वर्ष के भ्रष्टाचार और कुशासन का पर्दाफाश करेंगे।

LEAVE A REPLY