नयी दिल्ली। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) टीवी, रेडियो और समाचार पत्रों समेत डिजिटल और पारंपरिक मंचों पर अपने निवेशक जागरूकता विज्ञापनों को प्रकाशित कराने में मदद के लिए मीडिया एजेंसी की तलाश कर रही है। इसके लिए सेबी ने निविदा जारी करके इच्छुक कंपनियों से रुचि पत्र (ईओएल) मंगाए हैं। चयनित बोलीकर्ता पर सेबी के मौजूदा खुदरा निवेशकों में जागरूकरता पैदा करने, बचतकर्ताओं को निवेशकों में परिवर्तित करने और आगे आने पीढ़ी को प्रतिभूति बाजार के विभिन्न अवसरों के बारे में जागरूक बनाने की जिम्मेदारी होगी। इसके दायरे में सेबी को उचित मीडिया योजना का सुझाव देना और अखबारों, पत्रिकाओं, टीवी और रेडियो चैनलों में विज्ञापन प्रकाशित करना और प्रसारण कराना शामिल है। इसके अतिरिक्त प्रकाशित विज्ञापनों की प्रतियां नियामक को सौंपना होगा। नियामक ने कहा कि यह अनुबंध तीन साल के लिए होगा, जिसे अगले तीन साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इच्छुक एजेंसियां 28 नवंबर तक आवेदन भेद सकती हैं।