मुंबई। रामगोपाल वर्मा की फिल्में हिट रहें या फ्लॉप वो पूरी शिद्दत के साथ अपना काम करते हैं। नए तरह की सब्जेक्ट्स लाते हैं, एक्सपेरिमेंट्स भी करते हैं। अपनी आदत की तरह रामू नई फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। यूं तो
रामू फिलहाल अपनी फिल्म सरकार 3 में बिजी हैंए लेकिन इस दौरान ही उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा कर सबका ध्यान खींच लिया। रामू की नई घोषणा है कि नई फिल्म बनाएंगे शशिकला। फिल्म के इस टाइटल का
अगर अभी कनेक्शन देखें तो लगता है कि रामू की फिल्म का सब्जेक्ट तमिलनाडू के पूर्व सीएम जयललिता और उनकी सहयोगी शशिकला से जुड़ा हो सकता है। इस बारे में रामू कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैंए उनका कहन ाहै कि
फिल्मकार का कहना है कि यह फिल्म एक काल्पनिक कहानी पर आधारित होगी। अब तक रामू ने फिल्हाल फिल्म का टाइटल के रजिस्ट्रेशन तक की जानकारी दी है। उन्होंने ट्विट करके बताया कि यह एक राजनेता और उनके एक सहयोगी की कहानी है जो कालप्निक है। वे कहते हैं कि जयललिता के प्रति मेरे मन में अपार सम्मान है।