kerala-rss-worker-murder-case

केरल: गुरुवयुर के पास नेनमेनी में हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता की हत्या के मामले में आज सुबह तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी। 23 वर्षीय आनंदन 12 नवंबर को अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी कार में सवार हमलावरों ने उसे टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया और इसके बाद उसकी हत्या कर दी।

गिरफ्तार हुए लोगों में फाजिल का भाई भी शामिल है जिसकी चार साल पहले हत्या की गई थी और आनंदन इस मामले में आरोपी था। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान फैज, कार्तिक और जितेश के रूप में की गई है। यह पूछने पर कि क्या तीनों माकपा कार्यकर्ता थे, अधिकारी ने कहा कि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि उनसे पूछताछ जारी है।

पुलिस ने मामले में शामिल तीन संदिग्धों के खिलाफ कल लुकआउट नोटिस जारी कर तफ्तीश शुरू की थी। भाजपा इस हत्या के लिए माकपा को दोषी ठहरा रही है, वहीं 12 नवंबर को मार्क्सवादी पार्टी ने बयान जारी कर इस मामले में अपनी भूमिका से इंकार किया था। भाजपा ने विरोध जताने के लिए गुरुवयुर और मनालूर में हड़ताल की। भाजपा नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले साल मई में पी. विजयन की सरकार बनने के बाद से जिले में भाजपा/संघ के कार्यकर्ताओं की हत्या का यह तीसरा मामला है।

LEAVE A REPLY