शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में शौच को गई एक किशोरी की उसी के दुपट्टे से गला घोटकरकथित रूप से हत्या कर दी गयी है। पुलिस को आशंका है कि किशोरी के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या की गयी है।पुलिस अधीक्षक के. बी. सिंह ने बताया कि खुदागंज थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय किशोरी मंगलवार रात खेतों में शौच के लिए गई थी। काफीसमय बीतने के बाद जब वह वापस नहीं आयी तो घर वालों ने उसे खोजना शुरू किया। किशोरी के ताऊ और चाचा भी गांव में तालाब के पासशौच करने गए थे।
उन्होंने गन्ने के खेत में किसी लड़की की चीख की आवाज सुनाई दी और वह वहां गए तो गांव का ही विजेंद्र कश्यपभागता हुआ दिखाई दिया।सिंह ने बताया कि लड़की का ताऊ व चाचा गन्ने के खेत में गए तो किशोरी का अर्धनग्न शव पड़ा था। किशोरी की उसी के दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि किशोरी के कपड़े पास में अस्त-व्यस्त हालत में पड़े थे, इससे आशंका जतायी जा रही है कि उसके साथ बलात्कार करने के बाद या फिर बलात्कार करने में असफल रहने पर आरोपी ने उसकी हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी विजेंद्र कश्यप के विरुद्ध मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश करने के साथ ही मामले की जांच कर रही है।