Aam Aadmi Party

इंदौर। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री पारसचंद्र जैन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का वह दावा आज खारिज किया जिसमें कहा गया था कि आम आदमी पार्टी की सरकार वाले राज्य में बिजली की दरें भाजपा शासित सूबे के मुकाबले काफी कम हैं। जैन ने यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा, वैसे तो केजरीवाल का दावा टिप्पणी के लायक नहीं है। लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूँ कि बिजली के मामले में मध्यप्रदेश की दरें उनकी (दिल्ली की) दरों से कम हैं। उन्होंने कहा,मध्यप्रदेश कृषिप्रधान सूबा है। हम किसानों की आय बढ़ाने के लिये उन्हें बिजली बिल पर सब्सिडी भी देते हैं। केजरीवाल ने भोपाल में पांच नवम्बर को आम आदमी पार्टी की शंखनाद रैली&०४ङ्म३; में कहा था, दिल्ली के लोग मध्यप्रदेश से बिजली खरीदते हैं।

मध्यप्रदेश में 200 यूनिट बिजली के इस्तेमाल पर 1,370 रुपये का बिजली का बिल आता है। लेकिन दिल्ली में इतनी बिजली के इस्तेमाल पर केवल 462 रुपये का बिजली का बिल आता है। मध्यप्रदेश में सारा पैसा बिजली कंपनियों की जेब में जाता है। बहरहाल, जैन ने एक सवाल पर माना कि मध्यप्रदेश में विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा आकलित खपत के आधार पर बिजली बिलों की गणना से खासकर घरेलू उपभोक्ताओं को समस्या हो रही है। उन्होंने कहा, आकलित खपत वाले बिलों से (घरेलू उपभोक्ताओं को) थोड़ी तकलीफ है। लेकिन इस समस्या का समाधान हम 20-25 दिन में निकाल लेंगे। जैन, स्थानीय देवी अहिल्या बाई होलकर हवाई अड्डा परिसर में 900 किलोवॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र के शिलान्यास समारोह में शामिल होने इंदौर पहुंचे थे। इस मौके पर मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के चेयरमैन विजेंद्र सिंह सिसोदिया, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिमी क्षेत्र) केशव शर्मा और स्थानीय हवाई अड्डे की निदेशक आर्यमा सान्याल भी मौजूद थीं।

LEAVE A REPLY