नई दिल्ली: बालीवुड फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर उठे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने फिल्म के खिलाफ कुछ संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर आज सभी जिला पुलिस प्रमुखों को कानून-व्यवस्था सम्बन्धी निर्देश जारी किये। पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह द्वारा प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों अथवा पुलिस अधीक्षकों को भेजे गये आदेश में कहा कि पद्मावती फिल्म पर रोक लगाये जाने की मांग को लेकर कुछ संगठनों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में विरोध प्रदर्शन किये जाने की बात प्रकाश में आयी है।
इन हालात में प्रदेश की कानून-व्यवस्था को बनाये रखने के लिये सभी सिनेमाहाल, माल एवं मल्टीप्लेक्स में विशेष सतर्कता एवं निगरानी रखी जाए तथा दंगा रोधी उपकरणों से लैस समुचित पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाए। पर्याप्त अतिरिक्त पुलिस बल रखा जाये ताकि आकस्मिकता की स्थिति में उसे तैनात किया जा सके। पुलिस महानिदेशक ने आदेश में कहा कि स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सतर्क कर दिया जाये, ताकि शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा सके और विभिन्न अभिसूचना इकाईयों के माध्यम से प्राप्त होने वाली सूचनाओं के आधार पर समय रहते प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
इसके अलावा आकस्मिकता की स्थिति में पूर्व से ही एक कार्ययोजना तैयार की जाये तथा पुलिस बल की निरन्तर पालीवार ड्यूटी लगाकर सतर्क एवं सजग रखा जाये। धरना, प्रदर्शन, ज्ञापन, मार्ग जाम, तोड़फोड़, आगजनी की आशंका के मद्देनजर सतर्कता एवं पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाए। मालूम हो कि संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित और दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह तथा शाहिद कपूर की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ‘पद्मावती‘ आगामी एक दिसम्बर को रिलीज होनी है। फिल्म के विरोध में क्षत्रिय तथा हिन्दूवादी संगठन प्रदेश में जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं।