जयपुर। जयपुर डायलॉग्स के समापन सत्र में भाजपा के राज्यसभा सांसद स्वामी सुब्रह्मण्यम के तीखे संवादों ने नया भूचाल ला दिया। स्वामी ने देश के पिछड़ेपन, गरीबी और जीडीपी में गिरावट पर चर्चा करते हुए कहा कि आजादी के बाद अगर नाथूराम गौडसे ने महात्मा गांधी की हत्या नहीं की होती तो भारत विकसित राष्ट्र होता। गांधी की हत्या से भारत पिछड़ गया। महात्मा गांधी की हत्या के बाद सत्ता हिन्दू विरोधियों के हाथों में चली गई। स्वामी ने कहा कि अगर गांधी जिंदा रहते तो कांग्रेस में नेहरु राज नहीं चलता।
कांग्रेस नेहरु और सरदार वल्लभ भाई पटेल में बंट सकती थी। संभवतया: महात्मा गांधी इन दोनों नेताओं में कांग्रेस को बांट देते। तीन दिवसीय जयपुर डायलॉग्स के समापन सत्र में स्वामी सुब्रहमण्यम के इस बयान से राजनीतिक भूचाल आने की संभावना है। गौरतलब है कि जयपुर डायलॉग्स फोरम की ओर से वर्ल्ड ट्रेड पार्क में तीन दिवसीय कार्यक्रम में देश की नामी हस्तियों, लेखकों, इतिहासकारों, वरिष्ठ पत्रकारों और सुरक्षा विशेषज्ञों ने देश की एकता, अखण्डता और धर्म विषय पर विचार रखे। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक जे.नंदकुमार, शैफाली वैद्य आदि ने भी स्वामी के साथ अपने विचार रखे।