– भाजपा सरकार के तीन साल के कुशासन और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला।
जयपुर। जयपुर जिले के कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को यहां राजधानी में भाजपा सरकार के तीन साल के कुशासन और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पैदल मार्च निकालकर विरोध जताया। साथ ही सभा में वक्ताओं ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर प्रहार किए गए। भाजपा सरकार के तीन साल के कुशासन एवं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर जयपुर शहर एवं देहात कांगे्रस के सैकड़ों कार्यकर्ता सुबह 11 बजे जयपुर शहर के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास एवं देहात जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च निकाला। पुलिस ने सिविल लाइन फाटक पर ही कार्यकर्ताओं को रोक लिया। कार्यकर्ता भाजपा सरकार के तीन वर्ष के कुशासन के विरोध में हाथों पर काली पट्टी बांधकर नारेबाजी करते चल रहे थे। तीन वर्ष का शासन सिर्फ भ्रष्टाचार का कुशासन, भ्रष्टाचार बन्द करो, घोटालों की जांच कराओ, चुनावी वादे पूरे करो जैसे नारे लिखी तख्तियां कार्यकर्ताओं के हाथोंम में थी। सिविल लाइन फाटक पर आयोजित सभा में जयपुर जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि तीन साल पहले सत्ता में आई भाजपा सरकार के राज में कुशासन और भ्रष्टाचार से आम जनता परेशान ही रही है। जिन मुद्दों और वादों पर भाजपा सरकार बनी, उनमें से कोई भी वादा सरकार ने पूरा नहीं किया है।
-अन्नपूर्णा योजना में घोटाला
पूरे राजस्थान में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। मुख्यमंत्री से लेकर सभी मंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए हैं। ललित मोदी गेट घोटाला, खान घोटाला, जलदाय विभाग घोटाला, एनआरएचएम घोटाला, गौशाला घोटाला, जेडीए एवं नगर निगम के घोटोले से प्रदेश सरकार घिरी पड़ी है। मंहगाई आसमान छू रही है । खाचरियावास ने आरोप लगाया कि अभी नया घोटाला राजस्थान सरकार ने अन्नपूर्णा योजना के नाम पर सस्ता भोजन और नाश्ता देने के नाम पर कर दिया है । बिना टेण्डर कोटा की एक कम्पनी को 8 रुपए में भोजन और 5 रुपए में नाश्ता देने का टेण्डर दिया है। सरकार इस कम्पनी को 15.70 रुपए भोजन तथा 13.70 पैसे नाश्ते के लिए सब्सिडी के तौर पर देगी। कम्पनी झूठे बिल काट कर करोडों रुपए सरकार से भोजन और नाश्ते की सब्सिडी के नाम पर लेगी। वहीं अक्षय पात्र फ ाउण्डेशन 5 रुपए में जयपुर शहर में भोजन करवा रहा है जो कि पूरी तरह शुद्ध एवं सात्विक है। वो पूरे राजस्थान में भी भोजन उपलब्ध कराने को तैयार था तो 23. 70 रुपए भोजन और 18. 70रुपए में नाश्ते का ठेका देने की क्या आवश्यकता थी। यह सीधे-सीधे बडा घोटाला है कांगेे्रस शासन में आयेगी तब इन सब घोटालो की जांच कराई जायेगी। खाचरियावास ने कहा कि पूरे प्रदेश में दलितों पर अत्याचार हो रहा है, कानून व्यवस्था चौपट हो गई है। बेरोजगारी बढ़ रही है । रोजगार मिल नहीं रहे है। प्रदेश का कर्मचारी, व्यापारी, मजदूर, युवा परेशान है, लेकिन इनकी सुनने वाला कोई नहीं है। कांग्रेस पार्टी जन समस्याओं के समाधान के लिये भ्रष्टाचार के विरूद्ध पूरे प्रदेश में जन आन्दोलन करने के लिए सड़को पर उतरी है। यह आन्दोलन लगातार तब तक जारी रहेगा जब तक भाजपा के कुशासन का अन्त नहीं हो जाता। जयपुर के प्रभारी मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने कहा कि जयपुर शहर कांग्रेस पिछले 8 महीने से लगातार सफ ल आन्दोलन कर रही है । इससे पूरे प्रदेश में अच्छा संदेश गया है। पैदल मार्च एवं धरना प्रदर्शन में कांग्रेस नेता-विक्रम सिंह शेखावत, डॉ. प्रहलाद रघु, बृज किशोर शर्मा, अर्चना शर्मा, अमीन कागजी, रामचन्द्र सराधना, हजारी लाल नागर, शकुन्तला रावत, आलोक बेनीवाल, भगवान सहाय सैनी, डॉ. हरी सिंह, शंकर मीणा, संजय बाफ ना, सुरेश चैधरी, ज्योति खण्डेलवाल, अश्कअली टांक, हनुमान मीणा, राजीव अरोड़ा, महेन्द्र सिंह रडावता, रीटा चैधरी, गिरिराज गर्ग, सुशील शर्मा, सतेन्द्र भारद्वाज, मनोज मुदगल, विमल यादव, समीर सुखीजा, नीतेश पालीवाल, कमल बाल्मिकी, धर्मसिंह सिंघानिया समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।