Rejected bail
ias bb mohanti-rape case-arrest-jaipur police

– शादी का झांसा देकर एमबीए छात्रा से देहशोषण का मामला।
जयपुर। बीटेक, एमटेक, एमबीए के बाद आईएएस की तैयारी कर रही एक युवती से देहशोषण के मामले में फरार चल रहे वरिष्ठ आईएएस और अतिरिक्त मुख्य सचिव बीबी मोहंती ने सोमवार देर रात सोढाला एसीपी नेमसिंह के समक्ष समर्पण कर दिया। सरेण्डर के बाद महेश नगर थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके आज कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर लिया। करीब चार साल पुराने दुष्कर्म केस में जब से मामला दर्ज हुआ, तभी से फरार चल रहे हैं। कोर्ट ने उनके खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट भी जारी कर रखे हैं और भगौड़ा घोषित कर रखा है।

यहीं नहीं कोर्ट ने डीसीपी साऊथ और महेशनगर थाना पुलिस को बीबी मोहंती की गिरफ्तारी नहीं होने और उसकी चल-अचल सम्पत्तियों की सूची पेश नहीं होने पर नाराजगी जाहिर कर चुका है, साथ ही आदेश दिया है कि अगली चार दिसम्बर तारीख पर वे सम्पत्तियों की सूची पेश करें। कोर्ट की तल्खी और आदेश के बाद पुलिस पर मोहंती की गिरफ्तारी का दबाब तो बढ़ गया, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तारी नहीं कर पाई। वे खुद ही समर्पण करने पहुंच गए। गौरतलब है कि महेश नगर थानांतर्गत एक हॉस्टल में रहकर आईएएस की कोचिंग कर रही छात्रा का बीबी मोहंती से सम्पर्क हुआ। पुलिस रिपोर्ट के मुुताबिक, मोहंती ने छात्रा को आईएएस में पास करवाने और शादी का झांसा देकर उसके साथ देहशोषण किया। देश के कई हिस्सों में मोहंती और वह गए, जहां होटलों में उसके साथ रेप किया गया।

LEAVE A REPLY