Court directs to provide map of dengue affected areas in Delhi

नयी दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज राष्ट्रीय राजधानी के नगर निगमों को निर्देश दिया कि महानगर के उन इलाकों का मानचित्र मुहैया कराएं जहां डेंगू जैसी मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप ज्यादा होता है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी हरिशंकर की पीठ ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि उसके समक्ष स्थिति रिपोर्ट दायर कर बताएं कि पिछले वर्ष मई में इसने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में विकास के लिए जो सुझाव दिए थे, क्या उसको लेकर कोई कदम उठाया गया है।महानगर में अनधिकृत निर्माण से जुड़ी कुछ जनहित याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान डेंगू प्रभावित इलाकों का मानचित्र मुहैया कराने और एनसीआर के विकास पर अदालत ने निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY