नई दिल्ली। कालेधन की लड़ाई में केन्द्र सरकार की एक ईमेल आईडी भी बेहद कारगर साबित हो रही है। इस ईमेल आईडी के माध्यम से कालेधन वाले और उनके कालेधन की जानकारी हासिल हो रही है। अब तक हजारों ई-मेल कालेधन के बारे में आ चुकी है। वैसे भी 8 नवम्बर को नोटबंदी के बाद से अब तक 428 करोड़ का काला कैश बरामद हो चुका है। इतना ही नहीं इनकम टैक्स ने 3 हजार करोड़ की अघोषित संपत्ति जब्त की है। केन्द्र सरकार ने कालेधन की शिकायत के लिए एक ईमेल आईडी जारी की गई है। मात्र 84 घंटों में ही इस मेल आईडी पर 10 हजार ईमेल आ गए। नोटबंदी के बाद सरकार लगातार कालेधन पर शिकंजा कसने की कोशिश में लगी है। इसके तहत इनकम टैक्स विभाग, सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पुलिस ने कहीं कार से तो कहीं किसी के दफ्तर से करोड़ो रुपये बरामद किए हैं। लगातार हो रही छापेमारी के पीछे इस ईमेल आईडी का बड़ा हाथ है और इसी के जरिए सरकार को कालेधन की सटीक जानकारी मिल रही है। इस ईमेल पर पांच हजार मैसेज कालेधन को लेकर किए गए। खबरों के मुताबिक इस ईमेल आईडी पर भेजे जा रहे जानकारियों को प्रवर्तन निदेशालय के साथ भी साझा किया जा रहा है। इतना ही नहीं यहां मिली जानकारियों को जांचा भी जा रहा है और सही पाए जाने पर संबंधित एंजेसियों को इनका डिटेल भेजा जा रहा है। इसके आधार पर छापेमारी की जा रही है। 4 हज़ार से ज्यादा ईमेल्स में अपने कालेधन को वैध बनाने को लेकर जानकारी मांगी गई है। पकड़े जाने पर किस तरह की कार्रवाई हो सकती है। ईमेल के जरिए काले धन की जानकारी देने वालों के नाम पते गुप्त रखे जा रहे हैं।