मुम्बईे. सलमान खान और संजय दत्त, दो ऐेसे अभिनेता जिन्होंने जिन भी फिल्मों में एक साथ काम किया, भाई चारे की मिसाल पेश की। फिर भले ही साजन में एक दूसरे के लिए अपनी प्रेमिका को छोड़ने को तैयार दोनों भाई हों या फिर चल मेरे भाई में एक दूसरे के लिए कुछ भी करने को तैयार भाई। लेकिन रील लाइफ से रियल लाइफ कहीं अलग है। इन दिनों संजय दत्त और सलमान खान के बीच कोल्ड वार चल रहा है। दोनों को मधुर रिश्तों में अब खटास आ चुकी है। एक तरफ सलमान संजय को इग्नोर कर रहे हैं तो वहीं संजय भी उनके नाराज नजर आ रहे हैं। खबरों की मानें तो दोनों के बीच में नाराजगी तब बढ़ गई जब संजय जेल से छूटकर आए थे। कहा जाता है कि उस समय सब संजय से मिलने पहुंचे लेकिन संबंध अच्छे होने के बावजूद सलमान संजय के पास ना तो पहुंचे ना ही कोई खैर खबर ली। बस यही से दोस्ती में दरार की एंट्री हो गई। हांलाकि उसके बाद भी दोनों ने बिग बॉस शो हॉस्ट किया था। लेटेस्ट धमाके की मानें तो संजय ने सलमान पर अपनी भड़ास निकाल दी है। संजय ने सलमान को घमंडी कह दिया है। अब कहा क्यों है ये तो खुद संजय ही जानते
हैँ। एक वेबसाइट की मानेंं तो संजय दत्त ने सलमान खान को एरोगेंट कह दिया है। बातचीत के दौरान जब संजय दत्त से पूछा गया कि वे सलमान खान को क्या कहना चाहेंगे तो एक शब्द में उन्होंने कहा कि एरोगेंट यानी घमंडी।
अब ये कोल्ड वार कब तक चलेगी ये तो दोनों कलाकार ही जानते हैं पर हम उम्मीद करते हैं दो दोस्तों के बीच का यह विवाद जल्द ही खत्म हो सके।