मुम्बई. सनी लियोन अपने हॉट अंदाज के लिए कितनी चर्चा में रहती हैं, ये तो सभी जानते हैं। हालत ये है कि अभी तक सनी का नया गाना रिलीज भी नहीं हुआ और उस पर चंद मिनटों की परफोर्मेंस के लिए उन्हें करोड़ों रुपए के आॅफर भी
मिलने लगे हैं। मामला शाहरुख खान की आने वाली फिल्म रईस से जुड़ा है। रईस में ‘लैला..’ गाने पर सनी का शानदार डांस देखने को मिलेगा। इस गाने पर लाइव परफोेर्मेंस अगर न्यू ईयर पार्टी पर हो जाए तो क्या कहने। इसी ख्वाब को
सच करने की कोशिश एक होटल ग्रुप की ओर से की जा रही है। माना जा रहा है कि सनी को इसके लिए तैयार करने के लिए इतना बड़ा आॅफ दिया गया है। गौरतलब है कि अब तक गाने को रिलीज नहीं किया गया है। दूसरी तरफ
फिल्म के ट्रेलर में भी सनी का केवल एक लुक ही नजर आया है। हाल ही में सनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस गाने से जुड़ा अपना लुक शेयर किया था। उस फोटो में सनी ने ब्लू कलर का आउटफिट पहन रखा था। अब इस लुक
के सामने आने के बाद लोगों में सनी की परफोर्मेंस को लेकर जिज्ञासा बढ़ गई है। क्रिसमस और नए साल को ध्यान में रखते हुए सबर्ब होटल ने सनी को इस गाने पर प्रदर्शन करने के लिए 4 करोड़ रुपये की पेशकश की है। लाइव प्रदर्शन हर
फेस्टिव पार्टी का अहम हिस्सा माना जाता है, इसलिए होटल के इवेंट आयोजक चाहते हैं कि सनी लियोन लाइव परफॉर्म करे, जिससे पार्टी की रौनक और बढ़ जाए। ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही इस गाने को हिट पार्टी सॉन्ग माना जा रहा
है। अब चूंकि क्रिसमम और न्यू ईयर में चंद ही दिन बचे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस आॅफर पर जल्द ही कोई फैसला हो सकता है। जिससे इस होटल में होने वाली पार्टी में चार चांद लगने तय हैं। यदि सनी इस आॅफर को मंजूर
करती हैं तो इस पार्टी के अलावा शायद ही कोई दूसरी पार्टी हो जो न्यू ईयर की सर्द रात में इतनी हॉट परफोर्मेँस से भरी हो। फिल्म रईस का निर्देशन राहुल राहुल ढोलकिया कर रहे हैं, यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी।