नोएडा। आनलाइन शापिंग के जरिये लोगों से करोड़ों रूपए ठगी करने वाले एक गैंग के दस लोगों को थाना सेक्टर-20 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-20 पुलिस ने बीती रात को सेक्टर-2 व सेक्टर-3 की चार कंपनियों पर छापा मारा। पुलिस ने नंदराम पटेल, श्रवण कुमार, हेमंतराव पटेल, संतोष कुमार, विक्रम ठाकुर, इमरान, मोहम्मद उमर, सचिन उर्फ आयूष, सोनू व कुमारी कोमल को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 40 सीपीयू, 22 डेस्कटाप, 40 फोन, 9 गले के नकली हार, 20 हजार रूपए नकद, लैपटाप तथा विभिन्न नामी कंपनियों के नाम से बने नकली कपड़े, घड़ी आदि बरामद किया है।