सभा के दोरान महापोर और सीईओ के इस्तीफे की भी मांग रखी, कहा – जयपुर नगर निगम की लापरवाही से हुआ देश का अपमान
साथ ही निगम के जिम्मेदार महापोर और सीईओ सहित अन्य अधिकारियो और कर्मचारियों की निजी सम्पति से की पयर्टक के परिवार को उचित मुआवजे की मांग
जयपुर. गुरूवार को आम आदमी पार्टी के जयपुर शहर कार्यकर्ताओ ने निगम लापरवाही और अव्यवस्थाओ के चलते एक विदेशी नागरिक जॉन पाब्लो जो की जयपुर भ्रमण पर आया हुआ था को आकाल म्रत्यु को प्राप्त हो गया की श्रद्धांजली सभा का आयोजन कर श्रद्धा –सुमन अर्पित किये और चित्र पर पुष्प चढाये. इस दोरान पार्टी कार्यकर्ताओ ने सभा का आयोजन भी किया जिसमे वरिष्ठ आप नेता पुर्निश सरीन ने संबोधित करते हुए कहा की जयपुर नगर निगम की लापरवाही के लिए एक बार फिर देश को अपमानित होना पड़ा, जिसके के लिए नगर निगम के महापोर अशोक लाहोटी और निगम के सीईओ को तत्काल प्रभाव से अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए और विदेशी पर्यटक के परिवारजन से घटना की जिम्मेदारी लेते हुए माफ़ी मांगनी चाहिए. आम आदमी पार्टी जयपुर शहर में विदेशी नागरिक के साथ हुई घटना की निंदा करती है और जिम्मेदार महापोर, सीईओ सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी पर कार्यवाही की मांग करती है. साथ ज़िम्मेदार लोगो की निजी सम्पति से विदेशी पर्यटक को मुआवजा देने की भी मांग कर्ट है.आप नेता अनूप चतुर्वेदी ने कहा की “ इस घटना ने जयपुर शहर को पुरे विश्व में शर्मशार किया है जिसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार सहित केंद्र सरकार को लेनी चाहिए और लापरवाही बरतने के लिए नगर निगम के महापोर अशोक लाहोटी और सीईओ सहित जिम्मेदार लोगो पर कार्यवाही करते हुए बर्खास्त करना चाहिए जिससे एसी लापरवाहियो से दुबारा देश को शर्मशार ना होना पड़े.आप नेता सुदीप बगडा ने कहा की शहर में अव्यवस्थाओ का दोर लगातार जारी है अनेको शिकायतों के बावजूद नगर निगम शिकायतों पर ध्यान नही दे रही है, एक विदेशी नागरिक के साथ हुई घटना के चलते यह मामला पुरे विश्व के सामने आया अन्यथा शहरवासी तो कई वर्षो से एसी घटनाओ को भोग रहे है लेकिन नगर निगम ध्यान ही नही देता. केवल पेसे बटोरने में व्यस्त रहता है. शहर में धड्ले से अवेध निर्माण निगम की सह पर चल रहे है जिस पर निगम ध्यान नही दे रहा, नगर निगम की सफाई योजना जो चालू तो कर दी उस पर भी ध्यान नही दिया जा रहा, घरो से एक दिन कचरा उठता है तो आगे के दिनों का पता ही नही अब कब उठेगा.
मिडिया प्रभारी अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया की नगर निगम जयपुर शहर में नरक नियोजन जयपुर की तर्ज पर काम कर रहा है, जिसमे निगम दिखाता तो बहुत कुछ है लेकिन जब पटल पर आते है तो दीखता कुछ भी नही है, लोगो को निगम की अव्यवस्थाओ का लगातार शिकार होना पड़ रहा है, जहां देखो कूडो और गंदगी का ढेर नजर आता है, नगर निगम महापोर उदघाटन और शिलान्यास तो कर देते है लेकिन उसके बाद ध्यान ही नही देते है. जहां देखो आवारा पशु सडको पर खुलेआम घूम रहे है अब जब विदेशी नागरिक के साथ घटना घटी तो सबकी नजर गई, अन्यथा को आवारा पशुओ पर ध्यान ही नही देता, घटना को घटे इतने दिन बाद भी नगर निगम सोया हुआ है जिससे सबसे ज्यादा शहरवासियो का जीवन प्रभावित हो रहा है, आये दिन शहरवासी दुर्घटनाओ का शिकार हो रहे है, क्योकि आवारा पशुओ पर कोई कार्यवाही नगर निगम कर नही रहा जिससे ये पशु सडक पर कही भी बैठ जाते है, बिच राह में आ जाते है या इनके द्वारा फेलाई गंदगी की वजह से दुर्घटनाओ को खुला आमंत्रण दे रहे है .ने एक बार फिर जयपुर शहर को अपमानित किया है केवल जयपुर शहर ही इस बार तो देश को भी यह अपमान सहना पड़ रहा है जिसकी जिम्मेदार जयपुर शहर की नगर निगम रही है और इसका खामियाजा भुगतना पड़ा एक विदेशी पर्यटक जॉन पाब्लो को, जो शहर घुमने आया था, उसे निगम की लापरवाही का शिकार होना पड़ा और जिससे वह अकाल मृत्यु को प्राप्त हो गए. शहर में निगम द्वारा लगातार हो रही लापरवाही जिससे विदेशी पर्यटक ही नही पूरा शहर परेशान है और शहर वासियों को भी इस लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है जिसके चलते आम आदमी पार्टी शहर के महापोर अशोक लाहोटी और सीईओ इस्तीफे की मांग करती है और विदेशी पर्यटक को महापोर, उपमहापोर, सीईओ एवं अन्य जिम्मेदार अधिकारियो एवं कर्मचारियों की तनख्वाह, चल व अंचल सम्पंती से मुआवजे की मांग करती है.आम आदमी पार्टी नगर निगम को चेतावनी देती है की अगर 7 दिनों में अव्यवस्थाओ में सुधार नही किया गया तो पार्टी कार्यकर्ता नगर निगम मुख्यालय का घेराव, धरना, प्रदर्शन करेगे और महापोर, सीईओ सहित जिम्मेदार अधिकारियो और कर्मचारियों के इस्तीफे की मांग करेगे.गुरुवार को हुई श्रद्धांजली सभा में पार्टी के लोकसभा सहप्रभारी अमित शर्मा लियो, बाबु खान, इंद्र सेन, मनीष जैन, राव पीयूष यादव, श्रीमती अंजना शर्मा, अब्दुल सलाम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे और विदेशी नागरिक जॉन पाब्लो के चित्र पर पुष्प अर्पित कर, मोमबती जला दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजली दी.