Actress Namita married film producer Virendra

तिरुपति । दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री नमिता ने आज तिरुमाला पहाड़ियों के नीचे बसे अलीपीरी के पास स्थित इस्कॉन मंदिर में एक पारंपरिक समारोह में फिल्म निर्माता वीरेंद्र चौधरी से शादी कर ली। सूत्रों ने बताया कि विवाह समारोह में दंपति के करीबी परिजन और दोस्त शामिल हुए। इसके अलावा सिनेमा जगत के लोग भी शामिल हुए। मॉडल से अभिनेत्री बनीं 36 वर्षीय नमिता ने करीब 15 साल पहले अपने सिनेमाई सफर की शुरुआत की थी और वे अब तक लगभग 40 तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

LEAVE A REPLY