Yogi Sarkar: BJP will not tolerate corruption and crime

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार भ्रष्टाचार एवं अपराध को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने ‘भाषा’ से बातचीत में कहा, ‘योगी आदित्यनाथ की सरकार भ्रष्टाचार एवं अपराध को जरा भी बर्दाश्त नहीं करेगी । सरकार जीरो टालरेंस की नीति पर सरकार चल रही है ।’ उन्होंने कहा, ‘प्रदेश की भाजपा सरकार किसी भी भ्रष्टाचारी को चैन से बैठने नहीं देगी। सरकार लगातार अकर्मण्य, भ्रष्टाचारी और विधि विरूद्ध कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दंडित कर रही है।’ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड के पूर्व प्रबन्ध निदेशक बी के यादव के कार्यकाल के दौरान हुई अनियमिताओं एवं भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से कराने का फैसला इसकी मिसाल है ।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश सरकार के कार्यकाल में गन्ना किसानों की अनदेखी हुई । उत्तर प्रदेश सरकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड के तत्कालीन प्रबन्ध निदेशक के संरक्षण में धन उगाही, नियम विरूद्ध ट्रांसफर पोस्टिंग एवं कर्मचारियों का उत्पीड़न कर तिजोरियां भरी गयीं। उन्होंने कहा कि सपा के कुशासन में बी के यादव जैसे लोग धन कुबेर बनते गए और किसान भूखों मरता रहा जबकि सपा सरकार पूरे पांच साल धन की कमी का रोना रोती रही। शुक्ला ने योगी सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए फैसलों की चर्चा करते हुए कहा कि अब तक के इतिहास में सबसे तेज 95 प्रतिशत गन्ना मूल्य बकाये का भुगतान हुआ। उन्होंने बताया कि किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में योगी सरकार दिसंबर से किसानों की पाठशाला शुरू करने जा रही है, जिसमें उन्हें अत्याधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से खेती करने के गुर सिखाये जाएंगे।

LEAVE A REPLY