Padmavati
जयपुर। पद्मावती फिल्म के विरोध और फिल्म पर बैन लगाने को लेकर शनिवार को राजस्थान के भीलवाड़ा में बंद रखा गया। राजपूत संगठनों और सर्व समाज की ओर से यह बंद रखा गया। इन संगठनों के युवा सुबह से ही चौपहिया और दुपहिया वाहनों पर सवार होकर बाजारों में निकल पड़े। युवाओं की टोलियों ने बाजार बंद करवाए। इस दौरान व्यापारियों से भी इनकी हल्की झड़प हुई। हालांकि पुलिस के बीच-बचाव और समझाइश से मामला शांत भी हुआ। माहौल तब गड़बड़ाया, जब बंद समर्थक संवेदनशील क्षेत्रों के बाजारों को बंद करवाने निकले। पुलिस ने रोकना चाहा तो वे उनसे भिड़ गए। इस दौरान युवक और लोगों ने खूब नारेबाजी की।
भारत माता के जयकारों के साथ बंद समर्थक वाहनों से संवेदनशील क्षेत्रों में जाने लगे तो पुलिस ने विवाद से बचने के लिए इन पर लाठी चार्ज किया। चलते वाहनों पर पुलिसकर्मियों ने लाठियां भांजने लगे। पुलिस के लाठीचार्ज के चलते कई वाहन चालक सड़क पर गिर पड़े। कईयों के चोटें आई। बंद समर्थक वाहन छोड़कर भाग गए। जैसे ही दूसरे समर्थकों को लाठीचार्ज की सूचना मिली तो सभी एक जगह इकट्ठे होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगी। वे लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। बंद समर्थकों की व्यापारियों से झड़प और लाठीचार्ज से कुछ देर माहौल तनावपूर्ण हो गया, लेकिन हालात नियंत्रण में है। गौरतलब है कि पद्यावती फिल्म को बैन करने को लेकर राजपूत व सर्वसमाज ने भीलवाड़ा बंद का आह्वान रखा है।

LEAVE A REPLY