नोएडा। थाना कासना क्षेत्र में बीते 15 अक्टूबर को एक निमार्णाधीन मॉल में हुई डकैती के 6 आरोपियों को आज शाम को कासना पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी है।पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनीती सिंह ने बताया कि आज शाम को थाना कासना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लुटेरे चूहड़पुर अंडर पासके पास से गुजर रहे हैं। पुलिस को एक वैगन आर कार आती हुई दिखाई दी। जब पुलिस ने कार को रूकने के लिए इशारा किया तो कार मेंसवार बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में रविंदर, नरेंद्र एवं कुलदीप नामक तीन बदमाशों को गोली लगी। पुलिस ने तीनों बदमाशों को एकअस्पताल में भर्ती कराया है।उन्होंने बताया कि मौके से भागे तीन बदमाश सुरजीत, जितेंद्र एवं सुनील को पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया। इनका एक साथ ही मौके सेभाग गया। उन्होंने बताया कि इनके पास से 15 अक्टूबर को बीटा वन में स्थित एक निमार्णाधीन मॉल से लूटा गया सामान बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।

LEAVE A REPLY