Moral victory

नयी दिल्ली। आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों में सीआरपीएफ और बीएसएफ जैसे केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के तकरीबन 32000 जवानों के साथ राज्य पुलिस के तकरीबन 60000 जवानों को तैनात किये जाने की संभावना है। अधिकारियों ने आज बताया कि गुजरात में चुनाव ड्यूटी पर तैनाती के लिये केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तकरीबन 320 कंपनियां चुनाव आयोग को उपलब्ध करायी जा रही हैं।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम न लेने की शर्त पर बताया कि सुरक्षाकर्मी जत्थों में गुजरात पहुंचेंगे और चुनाव आयोग की सिफारिशों के अनुसार सबको तैनात किया जाएगा। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की एक कंपनी में 100 जवान होते हैं। इसके अतिरिक्त राज्य पुलिस के तकरीबन 60000 जवानों को भी गुजरात में तैनात किये जाने की उम्मीद है। गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिये मतदान दो चरणों में क्रमश: नौ और 14 दिसंबर को होगा।

LEAVE A REPLY