banks-loan-officer-on-two-day-remand

जयपुर । अपराधियों से मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेजों पर ऋण देकर दी राजलक्ष्मी अरबन कॉपरेटिव बैंक को इस मामले में करीब 5० लाख रुपए का नुकसान पहुंचाने के अपराध में सोमवार को गिरफ्तार किए गए पूर्व ऋण अधिकारी मदन लाल कट्टा (69) निवासी शिवाजी नगर, भट्टा बस्ती को माणक चौक थाना पुलिस ने मंगलवार को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमाण्ड पर लिया है। पुलिस की अदालत में दलील थी कि इस मामले में फरार रीना तिवाड़ी और राजकुमार तिवाड़ी के असली नाम पतों की तस्दीक करनी है। साथ ही पूर्व चेयरमैन व शाखा प्रबन्धक के आमने सामने बिठाकर तफ्तीश करनी है। इस संबंध में 9 जून, 2०16 को बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक इकबाल खान निवासी रेडियो मार्केट नेहरू बाजार, जयपुर ने माणक चौक थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। अभियुक्तों ने फर्जी दस्तावेजों पर 15 लाख व 11.5० लाख का ऋण लिया था।

LEAVE A REPLY