इन्दौर। लोकसभा का आगामी शीतकालीन सत्र विलंब से बुलाये जाने के मुद्दे पर राजनीतिक दलों के बीच उत्पन्न मतभेद की खबरों पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज स्पष्ट किया कि शीतकालीन सत्र में विलंब करने के पीछे का एकमात्र कारण गुजरात विधानसभा चुनाव नहीं हैं। महाजन ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुजरात में चुनाव के कारण शीतकालीन सत्र को विलंब करने की बात कही जा रही है। केवल गुजरात चुनाव के कारण यह हुआ ऐसा नहीं है। इसमें मेरा भी सुझाव था, क्योंकि मुझे बैठना है कुर्सी पर और मुझे मालूम है कि जब वहां :गुजरात: जोर शोर से चुनाव हो रहे हैं, तो कुछ न कुछ तो हंगामा :लोकसभा में: रोज होगा।
मैंने इसे थोड़ा आगे करने का सुझाव दिया। अभी सब चुनाव में व्यस्त हैं। हंगामे के बजाय हम बाद में आराम से करें तो कुछ चर्चा कर पायेंगें। ये मेरी इच्छा थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह फैसला कैबिनेट कमेटी का है। हम ये देख रहे हैं कि सत्र कम नहीं होना चाहिये, इसलिये इसे 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक रखा गया है और इससे पहले भी सत्र का समय आगे पीछे करते रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शीतकालीन सत्र या किसी भी सत्र के लिये नियम है कि इसके लिये कैबिनेट कमेटी बनी हुई है। कैबिनेट कमेटी ही तय करती है कि सत्र कब बुलाना है और किस दिन क्या विषय रखे जायें। इसमें मेरी भी सलाह ली जाती है।’’