U.P. No comparison with what the results of the election of the body, which will be in Gujarat: Shah

सोमनाथ। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश मेयर चुनाव में उनकी पार्टी की जीत की
तुलना उससे करने जैसी नहीं जो कि गुजरात में 18 दिसम्बर को होने जा रहा है जब राज्य विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होंगे। शाह ने गिर सोमनाथ जिले के सोमनाथ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और :उत्तर प्रदेश के: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा का झंडा ऊंचा लहराया है।

’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पिछले तीन महीने से चिल्ला रही है कि ‘कांग्रेस आवे छे’ :कांग्रेस आ रही है: जबकि आज उत्तर प्रदेश के लोगों ने कहा ‘कांग्रेस जाये छे :कांग्रेस जा रही है।:’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस का नुकसान ऐसा है कि भाजपा नगर निगम की सभी सीटें यहांतक कि :कांग्रेस उपाध्यक्ष: राहुल बाबा :गांधी: के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भी जीत गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो कुछ भी उत्तर प्रदेश में हुआ है उसकी उससे कोई तुलना नहीं जो गुजरात में 18 दिसम्बर को होगा। 18 दिसम्बर को गतगणना के बाद भाजपा विजयी होकर उभरेगी और 150 सीटों के साथ सरकार बनाएगी।’’

LEAVE A REPLY