– हाई-प्रोफाइल फर्जी रेप केस में तीन वकील ओर गिरफ्तार

-राकेश कुमार शर्मा

जयपुर। एसओजी की गिरफ्त में आए हाई-प्रोफाइल रेप केस में इस संगठित गिरोह के तीन सदस्यों को धरा गया है। एसओजी ने गिरोह के सरगना नवीन देवानी के साथी व् चालक राकेश यादव,वकील अखिलेश मिश्रा और पुष्पेन्द्र को गिरफ्तार किया है। एसओजी ने इनके पास बड़ी मात्रा में रेप केस से जुड़े वे इस्तगासे भी बरामद किए हैं, जिन्हें गिरोह के सदस्यों ने कोर्ट में लगाकर लोगों को डराने-धमकाने और फिर राजीनामे के बाद वापस लेकर करोड़ों रुपए की चांदी काटी थी। चालक राकेश यादव के घर इस्तगासे के अलावा गिरोह सरगना व सदस्यों के पासपोर्ट मिले हैं। नई गाडिय़ों की आरसी मिली है, जो ब्लैकमेलिंग से अर्जित रुपयों से खरीदी गई थी। राकेश यादव के पास से पौने तीन लाख रुपए भी बरामद किए गए है। मीडिया से जुड़े कार्ड भी मिले हैं। यह भी जानकारी सामने आई है कि नवीन देवानी एक कार भी इन्हें दे रखी थी, जिसके माध्यम से ये ब्लैकमेलिंग में लिप्त महिलाओं को लाने-ले-जाने के काम में लेते थे। एसओजी जब्त इस्तगासों और फाइलों के माध्यम से उन पीडि़तों तक पहुंचने में लगी है, जिन्हें इस गिरोह ने झूंठे मामले दर्ज करवाकर ठगा है।

– वीडियो में कैद है वसूली करते हुए वकीलों की कारगुजारियां

नवीन देवानी गिरोह के खुलासे के बाद इस गिरोह से जुड़े हुए कई पीडित एसओजी के सामने आ चुके है। एक पीडित ऐसा भी है, जिसे रेप के झूंठे केस में फंसाकर लाखों रुपए की वसूली की थी। हालांकि पीडित ने होशियारी दिखाते हुए लेन-देन संबंधी वार्तालाप की ऑडियो तो बनाई, साथ ही लाखों रुपए देते हुए वीडियो भी बना लिया था। अब जब यह मामला खुला और एसओजी ने गिरोह से पीडित लोगों को शिकायत करने की अपील की तो हिम्मत करके खुद के साथ बीती हुई घटना की जानकारी दी और वह वीडियो भी एसओजी को सुपुर्द किया, जिसमें वकीलों को वसूली करते दिखा गया है। उधर, आज भी कई लोग एसओजी कार्यालय पहुंचे, जो इस गिरोह व अन्य लोगों से ठगी का शिकार हो चुके हैं।

– गिरफ्तार आरोपियों ने उगले राज

एसओजी की रिमाण्ड पर चल रहे अक्षत शर्मा और विजय शर्मा ने झूंठे मामले दर्ज करवाकर ठगी के शिकार हुए लोगों के बारे में बताया। साथ ही उन महिलाओं व युवतियों की जानकारी दी, जो ब्लैकमेलिंग के धंधे में लिप्त थी। पूछताछ में सामने आई जानकारी के बाद एसओजी इस गिरोह में शामिल महिलाओं की धरपकड़ में लगी हुई है, साथ ही फरार चल रहे गिरोह के सरगना नवीन देवानी, नीतेश देशबंधु समेत अन्य की गिरफ्तारी में भी लगी हुई है।

– यह है मामला

एसओजी ने शनिवार को वकील नवीन देवानी की ओर से चलाए जा रहे इस संगठित गिरोह का खुलासा किया था, जो देह व्यापार में लिप्त महिलाओं के माध्यम से धनाढय लोगों को प्रेमजाल में फंसाकर उनकी अश्लील वीडियो क्लीपिंग बनाकर व झूंठे रेप केस लगाकर मोटी रकम ऐंठी जा रही थी। इस गिरोह में वकील नितेश बंधु शर्मा, अक्षत शर्मा विजय उर्फ सोनू शर्मा, आनंद शाण्डिल्य, प्रेम शर्मा, सुशील गुुप्ता व कुछ अन्य लोग भी शामिल है। गिरोह अब तक करीब पच्चीस से ज्यादा लोगों को फंसाकर करीब पन्द्रह से बीस करोड़ रुपए ठग चुका है।

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY