जयपुर, 2 दिसंबर। बार कौंसिल आॅफ राजस्थान की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पालना रिपोर्ट पेश कर कहा गया है कि 15 फरवरी तक कौंसिल के चुनाव करा लिए जाएंगे। कौंसिल की ओर से मतदाताओं की सूची को भी अंतिम दिया जा चुका है। बार कौंसिल आॅफ इंडिया इस सूची को अस्थाई मान रहा है। ऐसे में सूची को अंतिम मानते हुए चुनाव कराने की अनुमति दी जाए। कौंसिल की ओर से प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम भी तैयार कर लिया गया है। महाधिवक्ता एनएम लोढ़ा ने बताया कि देशभर में 19 बार कौंसिल हैं।
इसमें से राजस्थान सहित दस कौंसिल में निर्वाचित कार्यकारिणी न होकर महाधिवक्ता की अध्यक्षता में स्पेशल कमेटी का गठन किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने तीस नवंबर तक मतदाता सूची तैयार कर 15 फरवरी तक चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। आदेश की पालना करते हुए अदालत में रिपोर्ट पेश कर दी गई है।