Rajsamand-afrajul-murder
Love Jihad, Honor Killing, Shambhunath Rager

जयपुर। इसे ऑनर किलिंग कहे या लव जेहाद का मसला, राजस्थान के राजसमंद में एक जने ने अपने ही साथी की ऐसी दर्दनाक व खौफनाक हत्या की, हर किसी की रुह कांप उठी। हत्या का पूरा वीडियो बनवाया। लोहे की गैती से पीठ और सिर पर ताबडतोड वार किए। फिर उस पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। फिर लव जेहाद, ऑनर किलिंग, बहन की बेइज्जती का बदला लेने, राष्ट्र हित, पदमावती जैसे विषयों पर वीडियो पर लम्बा-चौड़ा बखान भी किया। यह पूरी घटना राजसमंद के राजनगर में हुई।

पुलिस ने आरोपी शंभूनाथ रैगर को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो बनवाने वाले भांजे की तलाश की जा रही है। वीडियो में एक बच्ची भी दिखाई दे रही है, जिसके बारे में पुलिस पडताल कर रही है। जिसे जिंदा जलाया, उसका नाम इफराजुल है। वह पश्चिम बंगाल का है। शंभूनाथ और इफराजुल एक साथ काम करते है। शंभूनाथ उसे बुधवार को अपने खेत पर लेकर गया। स्कूटर से वे खेत पर गए। स्कूटर में एक गैती और पेट्रोल की बोतल भी थी। खेत में घुसने के बाद पीछे से शंभूनाथ ने गैती से उस पर जोरदार वार किया। इफराजुल इस वार से थोड़ा आगे खिसका तो दूसरा वार सिर पर किया। फिर दो-तीन वार ओर किए। इफराजुल ने बचने की खूब कोशिश की, लेकिन शंभूनाथ ने ताबडतोड वार करते हुए उसे बचाव का मौक नहीं दिया। सिर, चेहरे पर गैती के वार से वह कुछ देर में ही वहां ढेर हो गया। फिर शंभूनाथ ने पेट्रोल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया।

हमले, हत्या और जलाने का पूरा वीडियो भी बनाया गया। यह वीडियो उसके नाबालिग भांजे ने बनाया है। बाद में इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया गया, जैसे ही हत्या का यह खौफनाक वीडियो बाहर आया, हर कोई दंग रह गया। पुलिस भी सतर्क हो गई। कुछ घंटों में ही राजसमंद पुलिस ने घटना स्थल और आरोपी को ट्रेस कर लिया। शंभूनाथ के खेत से इफराजुल की अधजली लाश बरामद की। फिर उसे केलवा इलाके में स्कूटर पर जाते हुए गिरफ्तार कर लिया। वह महादेव मंदिर जा रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वीडियो में दिए गए भाषण के आधार पर पुलिस उससे पडताल कर रही है। यह ऑनर किलिंग या लव जेहाद का मामला भी हो सकता है। हालांकि हत्या के इस पूरे घटनाक्रम और वीडियो ने देश को हिलाकर रख दिया। पुलिस ने राजसमंद जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने भी मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने के निर्देश दिए है, साथ डी डीजीपी ओपी गल्होत्रा ने भी आरोपी शंभूनाथ से गहन पूछताछ के बाद कुछ कहने के बारे में बताया है।

 

LEAVE A REPLY