UNICEF

नयी दिल्ली : भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने के क्षेत्र में पुरूषों का दबदबा कायम है। संयुक्त राष्ट्र के एक अध्ययन के मुताबिक, भारत में केवल 29 प्रतिशत महिलाएं ही इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं। यूनिसेफ द्वारा जारी ‘स्टेट ऑफ द वर्ल्ड चिल्ड्रेन 2017 : चिल्ड्रेन इन ए डिजिटल वर्ल्ड’ नामक एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सूचना और संचार तकनीक (आईसीटीसी) का इस्तेमाल करने में ग्रामीण इलाकों में लड़कियों को अक्सर प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है। ऐसा उनके लिंग के कारण होता है।

अध्ययन के मुताबिक, ‘‘दुनिया में 2017 में महिलाओं की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक पुरूषों ने इंटरनेट का इस्तेमाल किया। भारत में, एक तिहाई से कुछ कम महिलाएं इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं।’’ इसमें उल्लेख किया गया है कि डिजिटल दुनिया से लड़कियों को दूर रखने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY