जयपुर। महेश नगर थाना इलाके में 4 साल पहले एमबीए छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद पूर्व आईएएस बीबी मोहंती की न्यायिक अभिरक्षा की अवधि महानगर मजिस्ट्रेट क्रम-3० ने गुरुवार को 19 दिसंबर तक बढ़ा दी है। पुलिस की ओर से कोर्ट में चालान पेश करने के लिए एक बार पुन: समय मांगा गया। पुलिस की ओर से कोर्ट को बताया गया कि पत्रावली डीसीपी दक्षिण के समक्ष भ्ोजी हुई है। पत्रावली प्राप्त होते ही कोर्ट में पेश कर दी जाएगी।
बाद में कोर्ट ने पुलिस को 19 दिसंबर तक का समय देते हुए आरोपी की न्यायिक अभिरक्षा की अवधि को भी बढ़ा दिया है। 25 जनवरी, 2०14 को कोर्ट के आदेश से महेशनगर थाने में दर्ज हुए इस प्रकरण को लेकर मोहंती 27 जनवरी को फरार हो गया था। बाद में गत माह 2० नवंबर को पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया था।