नयी दिल्ली। सीबीआई ने कथित तौर पर ड्रग्स तस्करी करने वाले एक शख्स और हिमाचल प्रदेश के तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है । इन चारों पर ड्रग्स की तस्करी के मामले में एक युवक को फंसाने का आरोप है। कथित ड्रग्स तस्कर मनजीत, सब-इंस्पेक्टर (एसआई) जय लाल, सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) राम लाल, कांस्टेबल प्रदीप कुमार और एक निजी व्यक्ति जगसीर सिंह के खिलाफ हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के निर्देश पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है । उच्च न्यायालय ने कहा था कि हरियाणा के एक युवक के इस आरोप में दम है कि उसे दो पुलिस कर्मियों और एक कथित ड्रग्स तस्कर ने एक मामले में फंसाया। न्यायालय ने सीबीआई को निर्देश दिया कि वह उनके खिलाफ नियमित केस दर्ज करे ।
पीड़ित रवि कुमार और उसके पिता की ओर से दर्ज कराई गई एक शिकायत के बाद अक्तूबर में सीबीआई ने मामले की प्रारंभिक जांच (पीई) शुरू की । पीई की रिपोर्ट में कहा गया कि पीड़ित को हिमाचल प्रदेश के मंडी में बुलाया गया, जहां एएसआई राम लाल और कांस्टेबल प्रदीप कुमार ने उसे कथित तौर पर दो-तीन दिन तक हिरासत में रखा और एनडीपीएस कानून के तहत एक मामले में फंसा दिया ।