अमेठी। उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले में मानवीय संवेदनाओं को तार-तार करने वाली ह्रदय-विदारक घटना सामने आई है। एक ही परिवार के ग्यारह जनों की हत्या का मामला सामने आया है। मरने वालों में छह बच्चे भी है। दस जनों को गला रेंता हुआ है। वारदात को किसने अंजाम दिया, यह साक्ष्य सामने नहीं आया है, लेकिन मौके के हालात को देखते हुए लगता है कि परिवार के मुखिया ने ही इसे अंजाम देकर खुद फांसी पर लटक गया। पुलिस के मुताबिक अमेठी जिले के शुक्ल बाजार महोना गांव में यह दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के 11 लोग घर पर मृत पाए गए हैं। परिवार के मुखिया जमालुद्दीन फ ांसी के फ ंदे से लटकता मिला। परिवार के अन्य सभी लोगों की गला रेतकर हत्या की गई हुई थी। इलाके में इतनी बड़ी घटना पहले कभी नहीं हुई है। डीआईजी और दूसरे आला अफसर मौके पर पहुंचे। ग्रामीण इस बात की भी आशंका जता रहे हैं परिवार के मुखिया ने सभी को नशीला पदार्थ खिलाने के बाद उनका गला काट डाला और उसके बाद खुद फ ांसी लगा जान दे दी। जमालुद्दीन बैटरी का काम करता था। मरने वालों में दो बच्चे उसके भाई के हैं। परिवार की एक महिला को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके बयान के बाद ही घटना की सच्चाई सामने आ सकेगी।

LEAVE A REPLY