JDU leader

नयी दिल्ली : वरिष्ठ जदयू नेता उदय नारायण चौधरी ने आज उस समय अपनी पार्टी को असहज स्थिति में डाल दिया जब उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा प्रतीत होता है कि राजद प्रमुख तथा उनके परिवार के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है तथा इससे राजद को राजनीतिक लाभ मिलेगा। नीतीश कुमार नीत पार्टी को असहज स्थिति में डालते हुए चौधरी ने पटना में पीटीआई से कहा कि लालू और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ की गई कार्रवाई बदले की भावना से की गई प्रतीत होती है। उन्होंने कहा कि इसका उलटा प्रभाव भी पड़ सकता है और इससे राजद को फायदा होगा।

उन्होंने हालांकि इस सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया कि क्या वह अपनी ही पार्टी और सहयोगी भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं। चौधरी ने कहा कि वह सिर्फ एक उदाहरण देना चाहेंगे कि सोना आग से नहीं जलता बल्कि और निखार ला देता है। जदयू प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने चौधरी की बातों का प्रतिवाद करते हुए कहा कि लालू प्रसाद को दो दशक पुराने मामले में अदालत ने दोषी ठहराया है और इसमें बदले की कार्रवाई का सवाल कहां पैदा होता है।

LEAVE A REPLY